Special checks on buses, cars, and private vehicles ahead of Holi celebration in Chhattisgarh

Special checks on buses, cars, and private vehicles ahead of Holi celebration in Chhattisgarh

होली के त्यौहार में अक्सर देखा जाता है कि हुड़दंगी जमकर बवाल मचाते हैं. जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है. पुलिस जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाकर मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है. इतना ही नहीं पुलिस के बड़े अधिकारी खुद सड़क पर उतर कर वाहन चेक कर रहे हैं. रंगों का त्योहार होली को शांतिपूर्ण मनाने के लिए कई इलाकों में चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं. साथ में हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि होली में अगर कोई भी हुड़दंग करते पाया जाएगा तो उसपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

Abp news hindiABp hindi newshindi news states

Post a Comment

0 Comments